[PDF] Uttarakhand Domestic Servant Verification Form
Uttarakhand Domestic Servant /Employee Verification PDF Form- राज्य में बढ़ते आपराधिक मामले को रोकने के लिए अब राज्य में भी मकान मालिकों को घर में रखें गए नौकर, किरायेदार, व अन्य कर्मचारी का पुलिस द्वारा वेरीफिकेशन करवाना पड़ेगा। उत्तराखंड आपराधिक मामलो में एक शांत प्रदेश है। परन्तु अब राज्य में दिन-ब- दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है ,जिसको देखते हुए राज्य सरकार में ये फैसला लिया। अधिकतर आपराधिक मामलों में अपराधी का कोई नाम, पता नहीं चल पता। इसलिए इन सब बातों को देखते हुए राज्य में अब किसी भी प्रकार के घरेलू नौकर, कर्मचारी या किरायेदार को रखने से पहले उसका पुलिस वेरीफिकेशन करवाना जरुरी है।
हम आपको नीचे Uttarakhand Domestic Servant /Employee Verification PDF Form | उत्तराखंड घरेलू नौकर/कर्मचारी सत्यापन पीडीएफ फॉर्म | Uttarakhand Domestic Servant Verification Application Form Download | उत्तराखंड घरेलू नौकर/ किरायेदार सत्यापन आवेदन फॉर्म का लिंक प्रदान कर रहे है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

उत्तराखंड घरेलू नौकर/कर्मचारी सत्यापन पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड
Uttarakhand Domestic Servant Verification | |
आर्टिकल | UK Domestic Servant Verification |
विभाग | Uttarakhand Police |
लाभ | Security related |
लाभर्थी | State resident |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड | Cilck Here |
Application Process For Domestic Employee Verification
घरेलू नौकर /किरायेदार के सत्यापन के लिए आप को आवेदन करने के लिए आवशयक प्रकिर्या –
- आपने स्तर पर ही नौकर या किरायेदार की अधिक से अधिक जानकारी जुटा कर इकट्ठा करने कोशिश करे।
- वेरीफिकेशन के लिए आवेदन फॉर्म को भर कर आप नजदीकी के थाने में जमा करवाए।
- उसके बाद पुलिस आपने लेवल पर जाँच कर वेरीफिकेशन करती है
Documents Required For Uttarakhand Domestic Servant Verification
आवेदन फॉर्म भर कर उसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्र करें –
- किरायेदार/नौकर का विवरण
- आधार कार्ड व स्थाई पते का विवरण
- मोबाइल नम्बर व फोटो
- अपना विवरण
- आधार कार्ड व पते का विवरण
Note- किसी भी अन्य प्रकार के पीडीऍफ़ फॉर्म की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट applicationformpdf.com के साथ बने रहे। धन्यवाद