[Form PDF] हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता फॉर्म | Ladli Yojna 2020 Haryana
Haryana Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana PDF Form -: हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में लड़कियों के लिए “हरियाणा लाडली योजना (Haryana Ladli Yojana)” शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार लड़की की भ्रूण हत्या रोकने के लिए और लड़कियों का प्रोत्साहन के लिए पेंशन प्रदान करती है। Haryana Ladli Social Security Allowance Yojana का लाभ ऐसे माता-पिता जिनके केवल लड़कियां है व जिनका अपना अथवा गोद लिया हुआ लड़का नहीं है, को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी 45 वर्ष आयु उपरान्त 1600 रू. प्रति माह की दर से लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है।
नीचे हम आपको Haryana Ladli Bhatta Yojana Application PDF Form | Haryana Ladli Social Security Allowance Form Download | हरियाणा लाडली योजना पीडीएफ फॉर्म | हरियाणा लाडली भत्ता आवेदन फॉर्म की जानकारी प्रदान करेंगें।

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता आवेदन फॉर्म डाउनलोड –
Haryana Ladli Suraksha Bhatta Yojana Application Form Download | |
लेख | लाड़ली सुरक्षा भत्ता योजना |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता |
लाभार्थी | राज्य की लड़कियाँ |
लाभ | 1600 रुपए पेंशन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Haryana Ladli Form PDF | Click Here |
Ladli Yojna Haryana Documents Required
लाडली योजना का लाभ उठाने के के लिए आवेदक पात्र लड़किया या उसके माता पिता को निम्न प्रकार के जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- Birth certificate
- Income certificate
- BPL Ration Card
- Aadhar Card
- Passport photo
- Mother’s ID Card
- Bank passbook
- Resident certificate
- Caste certificate
Haryana Ladli Suraksha Bhatta Yojana के लिए आवेदक की आयु कम से कम 45 वर्ष व अधिकतम 60 वर्ष हो। पेंशन की राशि माता के खाते में आएगी, यदि माता जीवित नहीं है तो यह लाभ पिता को दिया जायेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
योजना के तहत लाभर्थी आवेदक को वोटर कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटो, आयु से संबन्धित प्रमाण पत्र, आई.एफ.एस.सी. नंबर सहित बैंक खाते की फोटो प्रति के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा।
नोट – अन्य सभी प्रकार के पीडीएफ फॉर्म के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। हम आपको अपनी वेबसाइट applicationformpdf.com के माध्यम से सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं के पीडीएफ फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। धन्यवाद-
योजना से जुड़े प्रश्न (FAQ) –
लाडली पेंशन योजना हरियाणा का लाभ किस किसको मिलेगा ?
जैसे कि योजना का नाम लाडली से ही पता लगता है कि यह योजना लड़कियों के लिए है तो इस योजना का लाभ केवल हरियाणा की गरीब परिवार की लड़कियां ले सकती हैं।
क्या लाडली योजना अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा कोई टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ?
जी हां बिल्कुल योजना के तहत सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1800229090 जारी किया गया है जहां आप फोन करके या कॉल करके योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लाडली योजना Haryana का फॉर्म किस विभाग में जमा करना होगा ?
हरियाणा सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना को संचालित किया जा रहा है। जिसके लिए पात्र लाभार्थी को इस योजना का फॉर्म अपने जिला स्तर के महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा करना होगा।
what is the amount of ladli scheme ?
लाडली पेंशन योजना हरियाणा 2020 में लड़कियों को 1600 रुपए पेंशन मिलेगी।