[PDF] लाडली योजना फॉर्म Delhi | Ladli Yojana 2021
Delhi Ladli Yojana Application Form Download (लाडली योजना फॉर्म PDF) – आज भी देश में कई इलाको में लड़का और लड़की में भेद भाव किया जाता है। दोनों को बराबर नहीं समझा जाता , इन सभी बातो के कारण देश में लिंगानुपात में बहुत बड़ा अंतर है। इसी अनुपात या भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने साल 2008 से ही लाडली (Ladli) योजना शुरू की है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दिल्ली लाडली योजना आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्म की जानकारी प्रदान कर रहे है।
लाडली योजना का उद्देश्य:- देश के अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में लड़कियों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए तथा लड़कियों की समाजिक तथा आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लाड़ली योजना शुरू की गयी हे। दिल्ली सरकार की लाडली (Ladli) योजना के तहत अस्पताल में जन्म लेने वाली लड़की को 11,000, तथा घर पर जन्म लेने वाली को 10,000 तथा पहली कक्षा में दाखिले पर 5000, छठी, नौंवी, दसवीं व फिर 12वीं कक्षा में जाने पर 5000-5,000 रुपये देने का प्रावधान है।
नीचे हम आपको ‘Delhi Ladli Yojana PDF Form Download | दिल्ली लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म | Delhi Ladli Yojana Application Form 2021 | दिल्ली लाड़ली योजना पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड | Delhi Ladli Yojana Registration Form’ को डाउनलोड करने का लिंक प्रदान कर रहे है।

Ladli Yojana Application Form 2021
दिल्ली लाडली योजना फॉर्म PDF डाउनलोड | |
लेख | लाड़ली योजना 2021 |
लाभार्थी | लड़किया |
भाषा | हिंदी |
लाभ | 35,000 रूपये |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
Ladli Yojna Form Delhi PDF | Download Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Delhi Ladli Yojna Eligibility in Hindi
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा-
- दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है।
- परिवार की सलाना आय 1 लाख रुपए से अधिक न हो।
- जिस स्कूल में प्रवेश लिया हो, उसे दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
Ladli Yojna Delhi Requirements Documents
Ladli Yojana Documents Required- दिल्ली लाड़ली योजना के आवेदन के करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्र करें।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)।
- राशन कार्ड (Ration card)।
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)।
- निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)।
- बैंक पास बुक (Bank pass book)।
- निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)।
How to Apply for Delhi Ladli Yojana 2021
लाडली योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, लड़की के माता-पिता को आवेदन पत्र (ladli yojna form) में पूछे गए सभी प्रकार की जानकारियों को स्पष्ट रूप से भरना होगा। तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे आवेदन पत्र के साथ, आवेदन पत्र को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों मैं जमा करना होगा।
Delhi Ladli Yojana FAQ-
- लाडली योजना का लाभ कैसे मिलता है ?
Delhi Ladli Yojana benefit hospital में पैदा हुई लड़की को 11,000 रुपये दिए जाते हैं। किन्तु लड़की घर पर या अन्य जगह पैदा होती है। तो उसे 10,000 रु का लाभदिया जाता है। तथा दूसरे चरण की किस्त पढ़ाई के के आधार पर दिया जाता है। जो कि कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 10 और कक्षा 12 में पास होने पर 5,000 रुपये की सहायता साथ मिलती है। - Delhi Ladli Yojana ke liye patrta ?
आवेदक दिल्ली का निवासी हो, परिवारिक आय 1 लाख रुपये से कम, एक परिवार की दो लड़कियों योजना लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होने वाले स्कूल में पढ़ने वाली लड़की। - ladli yojna delhi status check online कर सकते हैं ?
आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। - ladli scheme application form download कैसे करना होगा ?
आप हमने यहां लाडली योजना का आवेदन पत्र (Ladli Form PDF) प्रदान किया है। जिससे आप डाउनलोड कर सकते हैं। - लाडली योजना का लाभ कब मिलेगा ?
दिल्ली लाडली योजना का लाभ 18 वर्ष की आयु के पश्चात मिलेगा। - SBI Ladli Yoajan Toll Free Helpline Number ?
भारतीय स्टेट बैंक लाडली योजना टोल फ्री नंबर 180-022-9090 , लाडली योजना दिल्ली सरकार contact Number 011-23381892
Note– यहां हमने आपको दिल्ली लाडली योजना PDF फॉर्म की जानकारी प्रदान की है। यदि आपको किसी अन्य प्रमाण पत्र के आवेदन फॉर्म की आवश्यकता हो तो आप हमारी वेबसाइट www.applicationformpdf.com के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको फॉर्म न मिले तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, हम जल्द ही आपको वह फॉर्म उपलब्ध कर देंगे ।
यह भी पढ़ें – अन्य राज्यों की लाड़ली योजना 2021 आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड –
लाडली योजना फॉर्म ऑनलाइन up | लाडली योजना फॉर्म Bihar |
लाडली योजना फॉर्म ऑनलाइन MP | लाडली योजना फॉर्म Rajasthan PDF |
लाडली योजना फॉर्म ऑनलाइन Haryana | महाराष्ट्र लाडली योजना 20221 |
लाडली योजना फॉर्म PDF Jharkhand | उत्तराखंड लाडली योजना For Download PDF |
Pls help me as we don’t have to arrange the form pls help this is my contact number … Anita Sood — 8506995012
Needed urgent