[PDF] छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह अनुदान आवेदन फॉर्म
Chhattisgarh Inter caste Marriage Anudan Application Form PDF Download – छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के उन नागरिकों को अंतरजातीय योजना का लाभ प्रदान करती है। जो दम्पति किसी पिछड़ी जाति के साथ शादी करता है। सीजी अंतरजातीय विवाह योजना (CG Inter castemarriage Yojana) का मुख्य उद्देश्य यह है कि, समाज में जातिगत रूप से जो भेद-भाव की भावना है। उसे कम कर समाप्त किया जा सके, और समाज में सभी लोगों को बराबर का सम्मान दिया जा सके।
Chhattisgarh Antarjatiye Vivah Yojana (छत्तीसगढ़ अंतर जाति विवाह योजना) के तहत यदि कोई लड़का या लड़की जो सवर्ण जाति से संबंध रखते हैं। वह अगर किसी अन्य पिछड़ी जाति जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (SC, ST ) वर्ग में किसी से विवाह या शादी कर लेते हैं। तो उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 50 हजार रुपए और अंबेडकर फाउंडेशन की और से 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

छत्तीसगढ़ अंतरजातीय विवाह अनुदान आवेदन फॉर्म डाउनलोड –
Chhattisgarh Inter caste Marriage Anudan Form PDF | |
भाषा | हिंदी |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | जातिगत भेद भाव को दूर करना |
कुल अनुदान राशि | 3 लाख रुपए |
Official Website | Click Here |
Form PDF Download Link | Click Here |
Documents Chhattisgarh Inter caste Marriage Scheme –
- नवविवाहित दंपत्ति की पासपोर्ट-साइज फोटो
- आधार कार्ड (दुल्हन और दूल्हा दोनों का)
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- जाति एवं कास्ट सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र
- विवाहित दंपति का पारिवारिक आय सर्टिफिकेट
- विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
- शादी का निमंत्रण कार्ड (If Available)
- दम्पति/युगल का संयुक्त बैंक खाता (Joint Bank Account)
Chhattisgarh Antarjatiye Shadi Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा। जिसके बाद संबंधित समाज कल्याण विभाग में जमा करने होंगे।
नोट – आवेदन पंजीकरण पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए और योजना से जुडी जानकारी के लिए हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।