छत्तीसगढ़ प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म | CG Scholarship Form Download
Chhattisgarh Pre Matric Scholarship Application Form PDF Download – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (Pre Matric Scholarship) की जाती है। इस छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य गरीब पिछड़े वर्ग के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। ताकि राज्य के सभी बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक हों और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा प्राप्त करने से शिक्षा दर बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षित होंगे। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ SC एससी, एसटी ST व ओबीसी (OBC) वर्ग के छात्रों को दी जाती है। Chhattisgarh Pre Matric Scholarship Yojana राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10th तक के छात्रों को दी जाती है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति की लास्ट डेट (cg scholarship last dat) पहले जमा करना होगा

Pre Matric Scholarship Chhattisgarh (प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप) दसवीं पास दसवीं पास के छात्रों को दी जाती है। इस योजना के तहत एससी एसटी वर्ग के छात्रों को ₹800 छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाती है। जबकि बालिकाओं को ₹1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। तथा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को ₹400 व छात्राओं को ₹600 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना का लाभ राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्कीम का लाभ गरीब छात्र उठा सकतें हैं। जिसके परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से कम होनी चाहिए । इस योजना में सरकार द्वारा छात्रावास के लिए ₹4500 तथा गैर छात्रावास को ₹2250 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड –
Article | Pre Matric Scholarship CG |
Language | Hindi |
Beneficiary | SC, ST,OBC Category Students |
Benefits | Education Scholarship |
CG Scholarship Portal | school scholarship.cg.nic.in |
Application Form PDF Download | Click Here |
Eligibility Minority Scholarship CG (सीजी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति पात्रता मापदंड)
आवेदक छात्र के पास Chhattisgarh Pre Matric Scholarship का लाभ उठाने के लिए मुख्य योग्यता व पात्रता निम्नलिखित रूप से हैं –
- छत्तीसगढ़ का निवासी छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकता है और वह छत्तीसगढ़ राज्य में ही शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
- लाभार्थी पात्र छात्र SC, ST, OBC जाति से संबंध रखता हो।
- Pre Matric Chhatravritti CG का लाभ एक कक्षा में एक ही बार दिया जायेगा।
- CG Pre Matric Chhatravritti के लिए आवेदक छात्र के पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Required Documents Pre Matric Scholarship Chhattisgarh –
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति सीजी के लिए आवेदक हेतु निम्न प्रकार आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी-
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)।
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Certificate)।
- आधार कार्ड (Aadhar Card)।
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)।
- बैंक पास बुक (Bank pass book) ।
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)।
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)।
- CG Pre Matric Scholarship Application Form
छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर –
छात्रवृत्ति हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी –
CG Scholarship Helpline Numbe | 07712511192 |
E mail ID Scholarship CG | email@email.email |
छत्तीसगढ़ प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया –
Chhattisgarh Pre Matric Scholarship Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारियों को भरना होगा। तथा सभी प्रकार के दस्तावेजों को सलग्न करना होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग या समाज कल्याण विभाग (SC ST Social Welfare Department CG) में जमा करने होंगे।