Bihar Domestic Servant Police Verification Form | घरेलू नौकर पुलिस सत्यापन फॉर्म PDF
Bihar Domestic Servant Police Verification Form PDF Download – बिहार पुलिस द्वारा घरेलू नौकर का सत्यापन (Domestic Servant Verification) करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे राज्य में होने वाले अपराधों को कम किया जा सके, और किसी अपराध करने वाले व्यक्ति को पहले ही पकड़ा जा सके कई बार देखने को मिलता है। घर में काम करने वाला जो सहायक हेल्पर होता है। वह घर में चोरी मारपीट व अन्य आपराधिक कार्य करता है। जिसके बाद मालिक द्वारा पुलिस थाने में घरेलू नौकर के खिलाफ (कार्यवाही) कंप्लेंट दर्ज की जाती है। इसलिए घरेलू नौकर रखने से पहले सरकार ने घरेलू नौकर का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है।
Police Verification Domestic Servant Bihar – अपराध के मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया है कि, यदि कोई मालिक अपने घरेलू नौकर का या सर्वेंट का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाता है। और उसके नौकर द्वारा कोई अपराध किया जाता है. तो उसके लिए मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) करवाना आवश्यक है
आम दिनों में हमने देखा है, हम किसी अनजान व्यक्ति को अपने घर में नौकर के रूप में रख लेते हैं। और उसके द्वारा किए गए पिछले कार्य की कोई जानकारी नहीं लेते हैं। कई बार ऐसा होता है कि, वह व्यक्ति आपराधिक मामलों से जुड़ा होता है। इसलिए सरकार ने इन सभी अपराधियों का पता लगाने के लिए और कई घरों में नाबालिक बच्चों को काम पर रख देते हैं। इसलिए सरकार ने इन सभी गैर कानूनी कारणों को रोकने के लिए घरेलू नौकर पुलिस वेरिफिकेशन (Domestic Servant Verification) करवाना अनिवार्य कर दिया है।

बिहार नौकर किरायदार सत्यापन हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड-
आर्टिकल | Servant Verification Bihar |
विभाग | बिहार पुलिस विभाग |
लाभर्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | सुरक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Police Verification Form | Click Here |
Required Servant Police Verification –
बहुत बार यह होता है कि, घरेलू नौकर को घर पर ही काम करने के लिए रखना पड़ता है। घरेलू नौकर भी पहले से ही घर में चोरी करने के मकसद से आता है। और वह योजनाबद्ध तरीके से घर में चोरी करता है। जिसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए बिना पुलिस सत्यापन किए हुए घरेलू नौकर अपराध करके घर से भाग जाते हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसलिए सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए फैसला लिया कि घरेलू कर्मचारी का पुलिस सत्यापन किया जाए घरेलू नौकरिया कर्मचारी के अंतर्गत कुक, ड्राइवर, हाउसबॉय, नौकरानी, चौकीदार आदि नौकर आते हैं।
Gharelu Nokar Police verification ke liye Documents –
बिहार घरेलू कर्मचारी या नौकर का पुलिस पुलिस सत्यापन करने हेतु हमें जिन आवश्यक दस्तावेजों को पुलिस थाना में जमा करना होगा उनकी सूची निम्नलिखित है –
घरेलू नौकर का आधार कार्ड।
नौकर का निवास प्रमाण पत्र।
घरेलू कर्मचारी का फोन नंबर।
घरेलू नौकर कर्मचारी की पासपोर्ट साइज फोटो |
मालिक का निवास प्रमाण पत्र।
Application Process Police Verification Servant –
यदि आप घरेलू नौकर का पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification Kirayedar) करवाना बहुत ही आसान है। जिसके लिए आपको दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को और आवेदन फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी पुलिस थाना में जमा करना होगा। जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा नौकर व्यक्ति की जांच की जाएगी जान सही पाए जाने पर मालिक नौकर को काम पर रख सकता है।